ब्रेकिंग :विकास दुबे के साथी ही फैला रहे हैं मुठभेड़ में मारे जाने की अफवाह, शेयर करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
July 7, 2020597 Views
@शब्द दूत ब्यूरो
कानपुर । सोशल मीडिया पर विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने की अफवाह विकास दुबे के साथियों द्वारा उड़ाई जा रही है। विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर पर औरैया एसपी सुनीत हतप्रभ ने कहा कि पुलिस के काम को डाइवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी विकास को पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं, जो भी फर्जी एनकाउंटर की खबर फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाेगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की भी बात कही।
अफवाह फैलाने वाले व्हाट्सअप पर कुछ वीडियो और मुठभेड़ में मारे गये एक व्यक्ति का शव का फोटो भी पोस्ट कर रहे हैं। जो अफवाह फैलाई जा रही है वह इस प्रकार है –
अफवाह के साथ वायरल फोटो
लखनऊ- अपडेट–सूत्रों के हवाले से, कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मारने वाला विकास दूबे को पुलिस ने किया ढेर,थोड़ी देर में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रेस कांफ्रेंस कर दे सकते है जानकारी,विकास दुबे का हुआ एनकाउंटर…
कहा जा रहा है कि औरैया पुलिस ने विकास दुबे को मुठभेड़ में मार दिया है। विकास दुबे के बारे में पूछने पर औरैया के एडिशनल SP कमलेश दीक्षित ने बताया कि ये किसी के द्वारा अनावश्यक दुष्प्रचार किया गया, अफवाह फैलाई गई है। ये अफवाह घटना के दूसरे दिन की दोपहर से ही आ रही हैं। जबकि ऐसी कोई बात नहीं है विकास दुबे से जुड़ी हाल-फिलहाल की कोई घटना औरैया की नहीं है।