काशीपुर । वन विभाग ने दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन सांप समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पकड़ गए आरोपी ने बताया कि वह निर्दोष हैं वास्तव में कुंडेश्वरी पुलिस ने इस दुर्लभ प्रजाति के साथ सात लोगों को पकड़ा था लेकिन उन्हें छोड़ दिया। बरामद पेंगोलिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीस लाख रुपये कीमत बताई जाती है।
रेंजर अभिलाष सक्सैना ने बताया कि बीती शाम कुंडेश्वरी पुलिस ने उन्हें पेंगोलिन सांप के साथ पकड़ गये रंजीत पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम थारी रामनगर बताया। आरोपी रंजीत ने बताया कि पेंगोलिन सांप लेकर सात लोग आये थे जिन्होंने उसे डेढ़ लाख रुपये देने की बात कहकर सांप को किसी के पास पहुचाने के लिये कहा।
इस मामले में कुंडेश्वरी पुलिस की भूमिका आरोपी के मुताबिक संदिग्ध हो गई है।
पेंगोलिन का मांस अमीर लोग खाते हैं
पैंगोलिन एक ऐसा जानवर है जिसकी दुनिया में सबसे अधिक अवैध तस्करी होती है। इसके मांस को जहां चीन और वियतनाम समेत कुछ दूसरे देशों में बेहद चाव से खाया जाता है वहीं इसका उपयोग दवाओं के निर्माण में भी होता है। खासतौर पर चीन की पारंपरिक दवाओं के निर्माण में इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है। बीते एक दशक के दौरान दस लाख से अधिक पैंगोलिन की तस्करी की जा चुकी है। यही वजह है कि ये दुनिया का सबसे अधिक तस्करी किए जाने वाला जानवर बन गया है। इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर के मुताबिक दुनियाभर के वन्य जीवों की अवैध तस्करी में अकेले 20 फीसद का योगदान पैंगोलिन का ही है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि चीन और वियतनाम में इसका मांस खाना अमीर होने की निशानी है। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal