काशीपुर । उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज करने से काग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज यहां इस कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा महासचिव शिवम शर्मा, शुभम उपाध्याय प्रदीप जोशी अर्पित यादव मुकेश कुमार आदि ने राज्य सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी की। शिवम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की इस दमनकारी नीति के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने मांग की हरीश रावत पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लिये जायें। 




Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal