चमोली । जनपद में मादक पदार्थों की रोकथाम व इससे होने वाले नुकसान के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए आज से ड्रग्स जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया । जिसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक यशवंत सिसिंह चौहान के द्वारा की गई
“ड्रग्स जागरूकता सप्ताह” के प्रथम दिन जनपद पुलिस द्वारा थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाकर आमजन को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में अवगत कराया। युवाओं को मादक पदार्थों से दूर रहने एवं इस सम्बन्ध में औरों को भी जागरूक करने हेतु अवगत कराया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्र में ड्रग्स जागरूकता सम्बंधित संदेशों को प्रसारित किया गया।
गोपेश्वर थाने के उपनिरीक्षक ललितमोहन जखमोला, कांस्टेबल भूपेन्द्र, कांस्टेबल सते सिंह, कांस्टेबल जतन राणा एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा आमजन को जागरूक किया गया।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
