काशीपुर। आज तीन युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। तीनों युवकों को आईआईएम में बने क्वारेन्टीन सेंटर से रुद्रपुर में स्थित कोविड केयर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया है। पॉजिटिव पाये गये तीनों लोग खड़गपुर देवीपुरा, अग्रवाल सभा के पास मंगल बाजार हिम्मतपुर के हैं। तीनों आईआईएम क्वारंटाइन में थे
नोडलस्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि आईटीआई थाना क्षेत्र के रहने वाला 27 वर्षीय युवक देहरादून में अपनी बहन के साथ पढ़ाई करता है तथा बीते 10 जून को देहरादून से ट्रेन के जरिए काठगोदाम आया था तथा वहां से वह सरकारी गाड़ी से रुद्रपुर आया तथा वहां दोनों भाई बहन चेकअप कराने के बाद टाटा मैजिक के जरिए काशीपुर के सरकारी हॉस्पिटल आए जहां वह पुनः चेकअप कराने के बाद दोनों को आईआईएम में बने क्वारेन्टीन सेंटर में भेज दिया गया।
दूसरा कोरोना पॉजिटिव युवक 30 वर्षीय है वह दिल्ली में रहकर जनरल स्टोर में काम करता है। 11 जून को वह दिल्ली से स्कूटी से सीधे काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचा था। जहां से उसे सीधे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया।
तीसरा 35 वर्षीय युवक 11 जून को दिल्ली से आया था जहां वह बाइक मैकेनिक का कार्य करता था। वह दिल्ली से मुरादाबाद तक बस से आया था तथा मुरादाबाद से काशीपुर-ठाकुरद्वारा के सूर्या पुलिस चौकी स्थित बॉर्डर तक ऑटो से आया था। जहां से चेकअप के बाद उसे काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय भेज दिया गया जहां उसका सैंपल लेकर उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया देर रात तीनों युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों युवकों को रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर इलाज के लिए रवाना कर दिया गया।