@शब्द दूत ब्यूरो
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में कोरोना वायरस की जांच कम होने की बात कही है। ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और चीन में अमेरिका से ज्यादा कोरोनावायरस के मामले निकलेंगे अगर ज्यादा जांच की जाएगी। एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में दो करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई है।
बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के 19 लाख से ज्यादा मामले हैं। जबकि भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां अब तक कोरोना वायरस की 40 लाख जांच की हैं। इस प्रकार ट्रंप ने भारत में कोरोना की जांच करने में अमेरिका से पीछे रहने की बात कही है। ट्रंप ने इन देशों में कोविड-19 जांच पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब आप ज्यादा जांच करेंगे तो आप के यहां ज्यादा मामले होंगे। उन्होंने अमेरिकी लोगों से कहा कि अमेरिका में जांच ज्यादा हो रही है इसलिए मामले भी ज्यादा है। ट्रंप ने कहा कि हम चीन या भारत या अन्य स्थानों पर जांच करना चाहें तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि वहां ज्यादा मामले होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ‘पुरिटन मेडिकल प्रोडक्ट्स’’ को संबोधित कर रहे थे। पुरिटन दुनिया भर में उच्च गुणवक्ता वाले चिकित्सा स्वाब (रुई लगी तीली) बनाने वाली कुछ कंपनियों में से है। यह स्वाब त्वारित जांच के लिए अहम है।राष्ट्रपति ने कहा कि आपकी बदौलत जांच करने की क्षमता बढ़ने की वजह से हमारे देश में चीजें फिर से खुल रही हैं और हमारी अर्थव्यवस्था उबर रही है और कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता था।