भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से भाजपा शब्द हटा दिया है और उसकी जगह जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी शब्द लिखा है। गौरतलब है कि सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने से पहले भी ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द को हटा दिया था।
भाजपा में शामिल होने के बाद जहां सिंधिया के सभी मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल करने और उनके सभी 22 विधायकों को टिकट देने के साथ साथ सिंधिया को मोदी कैबिनेट में जगह देने की बात हो रही थी मगर उनके कुछ ही लोगों को मंत्री बनाया गया। साथ ही उनके सभी विधायको को टिकट देने पर संशय के बादल मंडरा रहे है। वहीं सिंधिया को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाने का अब कोई कहीं ज़िक्र तक नही है।
सिंधिया की वजह से भाजपा में बगावत हो गई है,भाजपा के एक पूर्व मंत्री समेत पिछले चुनाव लड़ चुके भाजपा के कई नेता कांग्रेस का रुख कर रहे है। जिसकी वजह से मध्यप्रदेश भाजपा में कोहराम मचा हुवा है। बताया जाता है कि सिंधिया समर्थक कई विधायक ऐसे भी है जिनको अगर टिकट मिल भी जाता है तो वो जीतने की स्थिति में कतई नही बताए जा रहे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि मध्यप्रदेश में सिंधिया का ऊंट किस करवट बैठता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal



