नई दिल्ली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को वियतनाम में एक संरक्षण परियोजना की खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला है। पुरातत्व विभाग एक मंदिर की खुदाई कर रहा था।
शिवलिंग मिलने की जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरों के साथ शेयर की हैं। जानकारी के मुताबिक यह शिवलिंग बलुआ पत्थर का बना है और इसे खुदाई के दौरान किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचा है।यह शिवलिंग 9वीं शताब्दी का है।