काशीपुर । सुनैना हत्याकांड में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई है। हालांकि पुलिस ने अभी औपचारिक रूप से हत्याकांड का खुलासा नहीं किया है। अभी मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।
हत्या में कितने लोग शामिल हैं इसको लेकर पुलिस गहन पूछताछ में लगी हुई है। लेकिन इस हत्याकांड में मृतका के करीबी लोग ही शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार सुनैना को नया कमरा दिखाने के नाम पर अपने साथ ले जाया गया और फिरोजपुर के जंगल में उसकी हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में एक महिला और एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। हत्या किन कारणों से की गई यह पूछताछ के बाद ही साफ हो पायेगा।
उधर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुनैना हत्याकांड में अभी कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगा।