बड़ी खबर :उत्तराखंड में आज 8 कोरोना पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा 100 से ऊपर पहुंचा
May 19, 20202,401 Views
दोपहर तीन बजे का हेल्थ बुलेटिन
देहरादून । राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या 104 हो गई है। आज दोपहर तीन बजे तक यहाँ 8 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
इनमें बागेश्वर में 2,चमोली में 1,नैनीताल में दो पौड़ी गढ़वाल में 1 और 2 केस ऊधमसिंहनगर में मिले हैं।राज्य के हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इस प्रकार राज्य कोरोनावायरस कोविड-19 का सैकड़ा हो गया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 सप्ताह में तेजी से कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले बढ़े हैं और प्रवासियों की वापसी के साथ ही इस वायरस ने पहाड़ों में भी अपनी जड़े जमा ली हैं।