काशीपुर । सरकार की तमाम चेतावनियों और पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपनी और अपने आसपास के लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं।
निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। इधर गढ़ीनेगी करनपुर की ओर लोग घरों से बाहर आराम से घूम रहे हैं। पुलिस प्रशासन या गांव के जनप्रतिनिधियों के सामने पड़ते ही वह भाग रहे हैं या फिर उन्हें समझाया जा रहा है।