देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 रह गयी है। राहत की बात यह है कि आज राज्य में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 46 है उनमें से 19 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अच्छी खबरें आने लगी है। इससे राज्य के लोगों में राहत है। इसके बावजूद अभी भी राज्य के लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। लगातार सतर्कता और राज्य सरकार के प्रयासों के चलते स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होने की उम्मीद जगने लगी है।