काशीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के जो भी उपाय सरकार और चिकित्सको ने बताये हैं उन पर पूरा अमल करके ही इस पर विजय पायी जा सकती है। समाजसेवी मनोज राय ने ये बात कहते हुए इस संकट के दौरान जरूरतमंदो की मदद करने वाली संस्थाओं का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि काशीपुर में खासतौर से काशीपुर मीडिया सेंटर, भाजपा नेता काशीपुर
राम मेहरोत्रा मेयर श्रीमती उषा चौधरी काशीपुर राइजिंग फाउंडेशन आशीष अरोरा बॉबी श्रीमती उमा वात्सल्य महिला संगठन इन सभी का महत्वपूर्ण सहयोग सराहनीय है। मनोज राय ने कहा कि दुख इस बात का है ऐसे वक्त में वह खुद गोरखपुर में लॉक डाउन में फंस गया हूं ।