
देहरादून । सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाने पर कार्रवाई सिर्फ आम आदमी और मीडिया पर ही की जाती है। यह साबित हो गया है उत्तराखंड में। भाजपा विधायक और सांसद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि तक अर्पित कर दी। ।
वास्तविकता यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ठीक हैं और उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों का दावा है कि उनकी हालत स्थिर किंतु गंभीर है। यह रिपोर्ट आज सुबह की है। लेकिन भाजपा के एक विधायक और सांसद ने रात ही उनके निधन की ख्राबर सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धांजली भी दे डाली।
बता दें कि इन दिनों अफवाह फैलाने वालों पर सख्त है शासन प्रशासन। लेकिन इस मामले में विधायक और सांसद को छूट मिली हुई है।