काशीपुर। लॉकडाउन के चलते धार्मिक आयोजनों से अपना जीवन यापन करने वाले तमाम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
काशीपुर की आर्टिस्ट वैलफेयर सोसाइटी ने नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के सासंद अजय भट्ट से गुहार लगाई है। सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद राम तथा महामंत्री सुनील यादव ने सासंद को भेजे पत्र में कहा है कि हम कलाकार लोग जागरण व अन्य धार्मिक आयोजनों से अपने परिवार का भरण-पोषण करते आये हैं। इससे पूर्व माननीय न्यायालय के आदेशों की वजह से उन्हें अपना काम स्थगित करना पड़ा था। इधर लॉकडाउन के बाद तो उनका कार्य बिल्कुल ही बंद हो गया है।
ऐसे में उनके परिवार पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। सोसाइटी ने सासंद के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी आर्थिक सहायता की मांग की है।