देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव कके आज दो और मामले सामने आए हैं। इसमें एक महिला और एक युवक शामिल हैं। इन दो के बाद अब राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है।
इन कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी और प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडेय ने की है। बताया जाता है कि आज मिली कोरोना पॉजिटिव महिला एक पॉजिटिव मरीज की रिश्तेदार है।
संक्रमित युवक की उम्र 18 साल है। 15 अप्रैल को उक्त युवक को आइसोलेट कर दिया था और उसका सैंपल जांच के लिए भेजा था जो आज पॉजिटिव निकला। वहीं संक्रमित महिला की उम्र 39 साल है। इस महिला को 15 अप्रैल को भर्ती कराया गया था।