काशीपुर । एक सप्ताह पूर्व काशीपुर पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर ट्रांसफर कराने की धमकी देने वाले नेताजी टोपीवाला के नाम से मशहूर राकेश यादव की कार रेलवे क्रासिंग के नीचे खड़ी होने की वजह पुलिस ने सीज कर दी।
आज सायं लगभग पौने छह बजे टांडा पुलिस चौकी इंचार्ज जावेद अपने सहकर्मियों के साथ गश्त पर थे। इसी बीच प्रिया मॉल के पास स्थित रेलवे क्रासिंग पर बीचोंबीच एक कार खड़ी देखी तो उसे घेर लिया। तभी कार का मालिक वहाँ पहुँच गया। नेताजी टोपीवाला के नाम से मशहूर राकेश यादव को पुलिस ने रेलवे क्रासिंग के बीचोंबीच कार खडी करने पर फटकार लगाई और राकेश यादव सहित कार को अपने साथ ले गये।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व बीच बाजार कार खडी करने पर भी राकेश यादव को पुलिस ने फटकार लगाई थी। तब बाद में राकेश यादव ने सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर की धमकी की पोस्ट की थी। राकेश यादव खुद को तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का करीबी बताता है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था।