काशीपुर। घनी आबादी के बीच निकले विशाल अजगर को देखकर कालोनी में दहशत फैल गई । कालोनी वासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल मे ले गयी।
यहाँ मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेजीडेंसी में लोगों ने गैबिया नाले के किनारे झाड़ियों में एक लंबे अजगर को देखा। तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ तालीम अहमद को रामनगर से बुलवाया। घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप को वन विभाग की टीम के द्वारा काबू में किया जा सका। अजगर सांप को पकड़ने वाले तालीम रा ने बताया कि एक मादा अजगर सांप है ।जिसकी उम्र 20 साल है तथा लंबाई 17 फीट और वजन 80 किलो के लगभग है।