नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरोग्य सेतु एप का उपयोग ई – पास के रूप में मान्य होगा। प्रधानमंत्री आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा बात कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुझाव मांगे और लॉकडाउन को बढ़ाने पर उनकी राय भी मांगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दो सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया। ढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान पीएम ने महत्वपूर्ण बात कही कि एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आरोग्य सेतु एप ई-पास की तरह काम करेगा।