काशीपुर । कोरोना से कुश्ती लड़नी है हमें और उसे चित्त करना हमारा लक्ष्य है। पर इस कुश्ती के लिए किसी अखाड़े में जाने के बजाय घर के अंदर ही रहना है। यह कहना है राष्ट्रीय स्तर के पहलवान संजीव शर्मा का।
शब्द दूत से बात करते हुए संजीव शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई कुश्तियां लड़ी और जीती हैं। लेकिन कोरोना जैसे प्रतिद्वंद्वी को चित्त करने का एक ही दांव है और वह दांव है घर के अंदर रहना। सोशल डिस्टेंस बनायें रखना साथ ही हाथों को धोना और सैनिटाइजर का प्रयोग करना। बता दें कि संजीव शर्मा देश के जाने-माने पहलवान रह चुके हैं तथा कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं।
संजीव शर्मा पहलवान ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डाक्टरों पुलिस कर्मियों और पत्रकारों का आभार जताते हुए कहा कि इस संकट के समय इनका कार्य सराहनीय है। संजीव शर्मा पहलवान ने अपील की लॉकडाउन का पालन करें।