काशीपुर । कोरोना संकट के बीच अखिल उपभोक्ता सहयोग फाउंडेशन द्वारा लंगर जारी है। लेकिन लंगर का स्वरूप बदला है। फाउंडेशन के लोग सड़कों एवं अस्पतालों में जाकर भोजन वितरित किया जा रहा है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष जोगा सिंह अपने सहयोगियों के साथ इस कार्य में जुटे हुए हैं। अध्यक्ष जोगा सिंह ने बताया कि वह घूम घूम कर फाउंडेशन की ओर से भोजन उन लोगों को मुहैय्या करा रहे हैं जो लॉकडाउन के चलते परेशानी में हैं। जोगा सिंह ने अपील की है कि कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन का पालन जरूरी है।