काशीपुर । बीती रात्रि करीब ग्यारह बजे डाक्टर लाइन स्थित भाजपा कार्यालय के सामने खड़ी कार आग में जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि भाजपा कार्यालय के अंदर तक पहुंच गई जिससे वहां भी काफी नुकसान बताया जा रहा है।
डाक्टर लाइन स्थित भाजपा कार्यालय के पास ऊधमसिंहनगर डिस्ट्रिक्टकोकोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मानस के पुत्र मानवेंद्र सिंह की हुंडई कार कार रात में धूं धूं कर जल उठी। लोगों ने जब देखा तो तत्काल किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी ।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी के वहाँ पहुंचने तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इतना ही नजदीक ही स्थित भाजपा कार्यालय ने भी आग पकड़ ली। इससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने लोगों की मौजूदगी में भाजपा कार्यालय का ताला तोड़कर आग बुझाई।