काशीपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज नौ बजे से नौ मिनट तक दिये जलाने के आह्वान पर काशीपुर में तमाम घरों की लाइट बंद कर लोगों ने दीप जलाये। खास बात यह रही कि इस दौरान पूरे शहर में पटाखे भी छोड़े गए।
कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के लोगों ने एकता का जबरदस्त प्रदर्शन किया। एकबारगी तो ऐसा लगा कि देश में दीवाली का उत्सव मनाया जा रहा है। लोगों की इस एकता से जाहिर हो गया कि कोरोना के विरूद्ध संघर्ष में देश के लोग एकजुट हैं।