देहरादून । राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या में आज 6 और बढ़ गये हैं। राज्य हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या अब 22 हो गयी है। हालांकि इनमें से दो संक्रमित ठीक भी हुये हैं। आज 53 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है।
आज शाम पांच बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 882 सैंपलों में से 724 नेगेटिव आये हैं जबकि 136 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी है। राज्य में आइसोलेशन वार्ड में 138 लोग हैं। क्वांरटाइन में 14989 लोग रखे गए हैं। इनमें 350 लोग तबलीगी मरकज़ से जुड़े हुए हैं।