रूद्रपुर । गैस आधारित पावर प्लांट, मै श्रावंती एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोना महामारी से निपटने को 25 लाख की धनराशि दी है। श्रावंती एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड काशीपुर में है।
कंपनी के चैयरमैन डी. भी. राव की तरफ से आज जिलााधिकारी नीरज खैरवाल के माध्यम से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को कोरोना महामारी से निबटने एवम चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए 2500000/- (पच्चीस लाख रुपये) की सहयोग धनराशि प्रदान की । जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने कंपनी की पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद ए. डी. एम. जगदीश चंद्र कांडपाल एवम इंडियन रेड क्रॉस के प्रतिनिधि डॉ. अविनाश खन्ना ने भी श्रावंती एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।