@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश के लोगों से सोशल डिस्टेंस बनायें रखने की अपील कर रहे हैं वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी के सोशल डिस्टेंस बनायें रखने का उल्लंघन किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लॉकडाउन के बावजूद मनोज तिवारी भीड़ में घिरे हैं। इस दौरान वह लोगों को मास्क बांट रहे हैं।
वीडियो में तिवारी एक महिला को मास्क पहनाते हैं और उनसे यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि यह तभी जरूरी है जब आप भीड़भाड़ में जा रहे हों। वीडियो में तिवारी यह भी कहते दिखाई दे रहे हैं कि यहां सैनेटाइजर मिल रहा है, उसे ले लो। तिवारी महिला के हाथ पर सैनेटाइजर देते हैं और अपने हाथ पर भी डालते हैं। फिर बताते हैं कि उसे कैसे अप्लाई करना है।