नई दिल्ली। भारत सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने उस वीडियो को पुराना बताया जिसमें कुछ लोग बर्तन चाट रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 फैलाने के लिए कुछ लोग बर्तन चाट रहे हैं।
भारत सरकार ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि यह वीडियो 2018 का है और इससे कोविड-19 का कोई संबंध नहीं है। प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने कहा है कि कोविड-19 को लेकर इस तरह की अफवाह न फैलायें।