काशीपुर । कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में अखिल उपभोक्ता सहयोग फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जोगा सिंह तथा उनके साथियों द्वारा कोरोना बीमारी के चलते अप्रवासियों के लिये लंगर बांटा जा रहा है।
जोगा सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर उनकी संस्था मजदूरों और राहगीरों को भोजन वितरित कर रहे हैं। इसके लिये बाकायदा स्वच्छ तरीके से भोजन करने में संस्था की महिलाओं का भी योगदान मिल रहा है।