काशीपुर । नगर निगम मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी ने कहा कि इस संकट के दौर में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज मोदी रसोई का शुभारंभ किया गया है। मेयर ने कहा कि मोदी रसोई में प्रतिदिन भोजन तैयार किया जायेगा। जो कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जरुरतमंदों में बांटा जायेगा।
मेयर ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर भोजन बनवाने तथा उन्हें बांटने वाले वालंटियर पूरी तरह से इस संकट काल में जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी रसोई के शुभारंभ पर मेयर के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा,खिलेंन्द्र चौधरी डा गिरीश चन्द्र तिवारी, मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल जे एस नरुला पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक लवीश अरोरा इंतजार हुसैन आदि तमाम भाजपा नेता मौजूद थे जो इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं।