नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। रवि नायक के नाम से एक आदेश के रूप में वायरल इस मैसेज में कहा गया है कि कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी मैसेज सिर्फ सरकारी एजेंसियों के द्वारा ही पोस्ट किया जा सकता है। कोई अन्य कोरोना वायरस से संबधित पोस्ट या समाचार डालता है तो यह दंडनीय अपराध होगा।
आपने भी कई ग्रुपों में यह पोस्ट देखी होगी। इस मैसेज को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई आदेश सरकार की ओर से नहीं दिया गया है। अलबत्ता अफवाह फैलाने पर कार्रवाई की जायेगी।