देहरादून । जरूरतमंद लोगों के लिए, वॉयस ऑफ नेशन ग्रुप ने हेल्प फण्ड बनाया है। जिसके तहत जरूरतमंदों को पैक्ड ड्राई फूड उपलब्ध करवाये जा रहे। जिसमे आवश्यक वस्तुए ब्रेड, बिस्कुट, पानी, रस, नमकीन, चिप्स, फ्रूटी शामिल किए गये हैं।
देवभूमि जनसेवा ग्रुप के निवेदन पर शुक्रवार को मनीष वर्मा अपने पुत्र कुंवर आदित्य वर्मा (नेशनल शूटर) संग जाखन वार्ड स्थित कैनाल रोड पहुंचे। जहां समाज सेवी राजेन्द्र सिंह नेगी के सहयोग से बॉडी गार्ड बस्ती के लोगों को पैक्ड ड्राई फूड वितरित किये गये। थोड़ी ही देर में खाद्य सामग्री वितरित होने की खबर, आग की तरह फैल गयी और सैकड़ो की भीड़ मुख्य मार्ग में एकत्र हो गयी। जिन्हें, उचित दूरी में खड़ा कर सामान वितरित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। आते जाते लोग भी रुककर, अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
इसी बीच कैनाल रोड में सफाई अभियान में तल्लीन, नगर निगम के दर्जनों सफाई कर्मियों को भी पैक्ड ड्राई फूड वितरित किये गये। कुछ गरीब परिवारों को मनीष वर्मा द्वारा, आर्थिक मदद भी दी गयी।