Breaking News

मुस्लिम संगठनों की अपील :घर में ही पढ़ें आज जुमे की नमाज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित देशभर के तमाम शहरकाजियों ने मुसलमानों से जुमा की नमाज मस्जिद के बजाय घरों में ही अदा करने अपील की है।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्वीट कर मुसलमानों से कहा है कि जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा करने के बजाय घर पर जोहर की नमाज पढ़ने की अपील की है। साथ ही कहा है कि ग्रुप बनाकर इबादत (प्रार्थना) न करें और न ही घर से बाहर निकलें, अपने-अपने घरों में रहें। कोरोना वायरस से बचने के लिए यह जरूरी है। 

साथ ही दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुकर्रम अहमद ने भी मुसलमानों से अपील की है कि यह समय की जरूरत है कि लोग मस्जिद के बजाय अपने घरों पर नमाज अदा करें। कोरोना वायरस के लिए किए लॉकडाउन के सलाह का पूरी तरह से पालन करें। 

उत्तर प्रदेश के जमीयत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मतीनुल हक ओसामा कासमी ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए घरों में ही नमाज अदा करने का फैसला लिया गया है। विपरीत परिस्थितियों में शरीयत जुमा व जमात के साथ नमाज में शिरकत न करने की इजाजत देती है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-