काशीपुर । कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सफाई कर्मी उचित सम्मान न मिलने से आहत हैं। देवभूमि सफाई कामगार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने शब्द दूत को सफाई कामगारों की व्यथा सुनाई।
काशीपुर नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर अजय कुमार बन्नू ने कहा कि वह कोरोना के खिलाफ जंग में ठीक इस तरह से तैयार है जैसे कि सीमा पर तैनात जवान। पर उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि सफाई कामगारों के लिये किसी पैकेज की घोषणा नहीं की गई है। अजय बन्नू ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ शहर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं।