नैनीताल । 27 मार्च को लॉक डाउन में 6 घन्टे की ढील दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेशों के बाद कुमाऊँ कमिश्नर तथा मुख्यमंत्री के सचिव राजीव रौतेला ने यह निर्देश जारी किए हैं। सुबह 7 से 1 बजे तक आवश्यक कार्य निपटा सकते हैं।
इस दौरान चौपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । दोपहिया वाहनों में सिंगल सवार होकर बाजार जा सकते हैं। राशन, साक- सब्जी, दूध आदि के अति आवश्यक वाहन चलते रहेंगे।
सीएम का आदेश यूएस नगर में नहीं होगा लागू
सीएम का शुक्रवार को सुबह सात से एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का आदेश लागू नहीं होगा। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव व नोडल अधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि अस्पताल, मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप 24 घण्टे खुले रहेंगे। जबकि बैंक, एटीएम व पोस्टऑफिस सुबह सात से एक बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा कोई दुकानें नहीं खुलेंगी।