हल्द्वानी । कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को आवश्यक वस्तुएं जुटाने के लिए शासन द्वारा प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे का समय निर्धारित किया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि जिलेभर की सभी आटा मिलें तथा गेहूं पीसने वाली छोटी चक्कियां भी इस अवधि मे खुली रहेंगी। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुबह 10 बजे के बाद सभी आटा मिलें एवं आटा चक्कियां मुख्य शटर एवं मुख्य गेट बन्द कर गेहूं की पिसाई एवं आटा पैकिंग का ही काम करेंगे बिक्री नही की जायेगी। बिक्री केवल प्रातः निर्धारित अवधि में होगी।