काशीपुर। नगर निगम के सभागार में आज उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह एवं नवनियुक्त नगर आयुक्त ने पार्षदों की आपात बैठक में उन्हें जरूरी निर्देश देते हुए कड़ाई से पालन करने की बात कही।
एसडीएम ने कहा कि जिला अधिकारी द्वारा 16 बिंदुओं पर कड़ाई से निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें यदि होटल में कोई यात्री ठहरा है तो उसे होटल स्वामी जबरदस्ती बाहर नहीं निकाल सकता। 5 लोगों से अधिक व्यक्ति यदि एक स्थान पर पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी इसी तरह सुबह 10:00 बजे के बाद सड़कों पर सिर्फ वही व्यक्ति निकलेंगे जिन्हें उपचार संबंधी जरूरी कार्य हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सीमाएं सील की गई है तथा सभी सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों समेत प्रतिष्ठान संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर आमुख लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आपात बैठक पर सभी पार्षद मौजूद रहे।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal