नैनीताल । स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र मोती नगर में सोमवार को आठ संदिग्ध लोगों को करोना संक्रमण की आशंका के चलते प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया ने बताया की भर्ती किए गए लोगों में पांच पुरुष तथा 3 महिलाएं शामिल हैं।
एसीएमओ डॉ रश्मि पंत ने बताया की कि सोमवार को भर्ती किए गए लोगों में ऑस्ट्रेलिया ता,इवान इजराइल, बेल्जियम, स्पेन के अलावा कोलकाता के लोग हैं। इन सभी को केंद्र में रखा गया है। जिसकी देखरेख डॉक्टर अनुराधा द्वारा की जा रही है। डॉ रश्मि ने बताया कि सभी भर्ती किए गए लोगों को हैंड वॉश मास्क सैनिटाइजर पानी की बोतल चप्पल आदि उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर इन सभी की भली-भांति देखभाल की जा रही है। निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है यह सभी भर्ती लोगों को निर्धारित अवधि के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।