नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज शाम एक ऐसा ट्वीट करना पड़ा जिसमें उन्होंने शाम को पांच बजे घंटे थाली और ताली बजाने को सलाह दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता कर्फ्यू रात नौ बजे समाप्त हो जायेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सेलीब्रेशन मनाने लगें। ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना के विरूद्ध जंग शुरू हुई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री की आज शाम पांच बजे देशवासियों से कोरोना के खतरे के बीच उन लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए थाली घंटे और तालियां बजाने की अपील की थी। लेकिन कुछ स्थानों पर देखने में आया कि इस दौरान लोग जूलूस निकालते दिखाई दिये।
पीएम ने कहा कि जिन राज्यों और स्थानों लॉक डाउन घोषित किया गया है। वहाँ केन्द्र और राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करें।