काशीपुर । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में राज्य की जनता को छला है। ये कहना है जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान का।
काशीपुर में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में आज यहाँ कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल पर काला दिवस मनाया। इस मौके पर जसपुर और काशीपुर के तमाम कांग्रेसजनों ने सरकार के तीन सालों में बढ़ रही बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर उत्तराखंड सरकार को घेरा।
जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार के तीन सालों में प्रदेश का विकास ठप्प पड़ा है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते।