काशीपुर । दुबई से आये एक व्यक्ति को खांसी जुकाम की सूचना पर स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया। कोरोना के खतरे को देखते हुए जैसे ही सूचना मिली नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी के नेतृत्व में एक टीम मौहल्ला रहमखानी स्थित उसके निवास पर पहुंच गयी।डॉ अमरजीत ने बताया कि व्यक्ति नार्मल है।
एहतियात के तौर पर उसके रक्त के नमूने ले लिये गये हैं। शाम तक रिपोर्ट आयेगी। बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर यहाँ स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है।उधर उसके परिजनों ने बताया कि वह आठ दिन पहले दुबई से आया है।