बड़ी खबर : कोरोना के खतरे को देखते हुए काशीपुर का चैती मेला हुआ स्थगित
March 17, 20206,424 Views
काशीपुर । उत्तर भारत का सुविख्यात मां बाल सुंदरी देवी का चैती मेला स्थगित कर दिया गया है। 25 मार्च से शुरु होने वाला था चैती मेला।
उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह ने पंडा परिवार के साथ हुई एक बैठक के बाद यह घोषणा की है। बता दें कि कोरोना के कहर का पूरे देश के साथ उत्तराखंड के कई सुप्रसिद्ध मेले स्थगित कर दिये गये हैं। आज मेलाधिकारी सुंदर सिंह ने काशीपुर मे लगने वाले चैती मेले को भी अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।