काशीपुर : कोरोना वायरस पर प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन नहीं करा पा रहा स्थानीय प्रशासन, सिनेमा हॉल चालू
March 15, 2020536 Views
काशीपुर में सरकारी आदेश हुये बेअसर। कोरोना के मद्देनजर सिनेमा हॉल बंद करने के प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद चालू हैं नगर में सिनेमा हॉल। प्रबंध तंत्र का कहना है कि लिखित आदेश नहीं आये हैं। उधर स्थानीय प्रशासन सरकार के आदेशों को नहीं दे रहा महत्व।