काशीपुर । हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने एक प्रापर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश घायल का रिवाल्वर भी छीनकर फरार हो गये । घायल प्रापर्टी डीलर को उनके साथियों ने सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित मानपुर रोड निवासी गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र आनसिंह बिष्ट शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे गिरीताल स्थित एक होटल पर अपने साथी सरदूल सिंह, बलजीत सिंह एवं राजीव कुमार के साथ बैठे थे । आरोप है कि तभी आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश लाठी डंडे एवं तलवार से जान लेवा हमला कर दिया । जिससे गोपाल सिंह बिष्ट गंभीर रुप से घायल हो गया । बताया जा रहा है कि बदमाश पीड़ित का रिवाल्वर भी छीनकर फरार हो गये।