केलाखेड़ा। नगर में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए बाजपुर अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार केलाखेड़ा के समीपवर्ती ग्राम टांडा डाल चंद में जिला रामपुर के मिलक करपिय निवासी अमीर अहमद अपनी बाईक संख्या डीएल 8एस एन डी 1308 मां व पत्नी को लेकर अपने रिश्तेदार के दफन में शामिल होने जा रहा था। केलाखेड़ा बाईपास पर हाईवे पार करने लगा तभी अजीतपुर सुल्तानपुर पट्टी से रेता भरकर रुद्रपुर की ओर जा रहे ट्रक यू के18 सीए 4820 ने टक्कर मार दी। जिसमे ट्रक की चपेट में आने से शहीदन पत्नी शफी उम्र 55 वर्ष निवासी करपिया पांडेय मिल्क जिला रामपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व अमीर अहमद(40) पुत्र शफी अहमद ,अफसर जहां (36 वर्ष)पत्नी अमीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को पुलिस ने गम्भीर अवस्था मे बाजपुर अस्पताल भिजवाया। वही चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। ट्रक के क्लीनर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।