@राहुल सक्सैना
केलाखेड़ा । ऊधमसिंह नगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। केलाखेड़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान मादक पदार्थ के दो तस्करों को दबोच लिया। मामले का खुलासा करते एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि इस दौरान 6 किलो 140 ग्राम की अफ़ीम पकड़ी गई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क़ीमत 60 लाख रुपये की बताई है।
एएसपी काशीपुर राजेश भट्ट ने बताया कि नशे के विरूद्ध चल रहे अभियान के दौरान बेरिया दौलत चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव विजयरंपुरा मोड़ पर दो लोग बाईक पर आते दिखे इनकी पीठ पर दो बैग लटके हुए थे। यह दोनों पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने दोनों लोगों को पकड़ उनसे पूछताछ की। जिसमें उन्होंने अपना नाम मोईन खान पुत्र जहीर अहमद निवासी विजय रंपुरा केलाखेड़ा बताया उसकी पीठ पर लगे बैग में 4.100 किग्रा अफीम कब्जे में ली गई। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रणजीत सिंह उर्फ जीतू गुत्र गुरदीप सिंह निवासी बांसखेड़ा बताया उसकी पीठ पर लगे बैग में से 2.040 किग्रा अफीम मिली। पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराअें में मामला दर्ज कर लिया। एएसपी ने बताया कि पुलिस के गुड वर्क के लिये उन्होंने टीम को 1500 रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।