देहरादून । राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने देशभर में कोरोना बढ़ते मामलों को लेकर कमर कस ली है। सूत्रों की मानें तो राज्य के सभी स्कूलों को कुछददिन के लिए बंद किया जा सकता है।
दरअसल कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य सरकार को सलाह दी गई है स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को देखते हुए इस वायरस का संक्रमण फैल सकता है। ऐसे में इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद किया जाये।
बता दें कि दिल्ली में कुछ मामले सामने आने के बाद प्राइमरी स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं। इसके बाद अब राज्य में स्कूलों को बंद करने की तैयारी है। सूत्र बताते हैं कि कोरोना की बढ़ती दहशत को देखते हुए होली के बाद स्कूलों को बंद किया जा सकता है।