पुरी (उड़ीसा)। रिजर्व बैंक के यस बैंक को लेकर उठाये गये कदम से भगवान जगन्नाथ के पैसे भी फंस गये हैं। जिससे पुजारी और भगवान के भक्त भी चिंतित हैं। दरअसल उड़ीसा के प्रसिद्ध पुरी के भगवान जगन्नाथ के नाम से यस बैंक में एकाउंट है। बैंक की एक शाखा में भगवान जगन्नाथ के नाम से खुले अकाउंट में 545 करोड़ रुपए जमा हैं।
ओडिशा के मंत्री प्रताप जेना ने इस मामले में कहा है कि जगन्नाथ मंदिर के 592 करोड़ रुपए यस बैंक में जमा हैं। मार्च 2029 में फिक्स डिपॉजिट की अवधि पूरी होग जाएगा। इसका बाद मंदिर प्रबंधन पैसे निकालकर कसी राष्ट्रीय बैंक में जमा कराएगा। पैसे निकालने पर सिर्फ सेविंग अकाउंट पर प्रतिबंध है।
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते रोज नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है। इसके अलावा बैंक के जमाकर्ताओं के लिए 50,000 रुपए की निकासी की सीमा तय की है। साथ ही बैंक में नये एक प्रशासक की भी नियुक्ति की गई है।





Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal