काशीपुर । व्यापार मंडल के चुनाव की मतदान प्रक्रिया यहाँ रामलीला मैदान में जारी है। सभी पदों पर खड़े प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मौजूद हैं और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील मतदाता व्यापारियों से कर रहे हैं। अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रभात साहनी के समर्थकों में भारी उत्साह देखने में आ रहा है। समर्थकों का दावा है कि प्रभात साहनी को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिलने से उनकी जीत सुनिश्चित है।
उधर मतदान स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की गई है। अलबत्ता मैदान के बाहर रामनगर रोड पर प्रत्याशियों के कैम्प लगने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

