मोटाहल्दू। दो दिन पूर्व पुत्र की शादी की आज ट्रेन से कटकर पिता की मौत हो गई। हादसा लालकुआं हल्द्वानी के बीच मोतीनगर-मोटाहल्दू के बीच हुई। ड्यूटी पर तैनात गेट मैन ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लोगों ने लालकुआं हल्द्वानी के बीच मोटाहल्दू के पास रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखा। मृतक की शिनाख्त 52 वर्षीय ईश्वर सिंह बिष्ट पुत्र किशन सिंह ग्राम फत्ताबंगर अर्जुनपुर के रूप में हुई।
हादसे की खबर मिलते ही वहां पर लोगों भीड़ लग गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि मृतक ईश्वर सिंह बिष्ट के पुत्र का दो दिन पूर्व ही विवाह हुआ था। परिवार शादी की खुशियां ढंग से मना भी नहीं पाया था कि अचानक हुये इस हादसे ने खुशियां मातम में बदल दी।