काशीपुर । आज फिर एक बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नये अंदाज में नजर आये। पिछले दिनों धूमाकोट में क्रिकेटर बने थे। वही आज काशीपुर में हरीश रावत वेटलिफ्टर बन गये।
काशीपुर में रामलीला मैदान में आयोजित भगवंत सिंह की स्मृति में आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि के रूप में आये हरीश रावत एकाएक वेटलिफ्टिंग में हाथ आजमाने लगे। यह देखकर वहाँ मौजूद लोग हरीश रावत की हौसला अफजाई करने लगे। पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा और राजीव चौधरी के सामने हरीश रावत का वेटलिफ्टर का यह रूप वहाँ बैठे लोगों को काफी भाया। ऐसा लगा कि रावत सौ किलो का वजन उठाने ही वाले हैं लेकिन उन्होंने थोड़ी कोशिश कर छोड़ दिया।

